Vengsarkar reveals MS Dhoni didn't wanted to pick Virat Kohli against Sri Lanka|वनइंडिया हिंदी

2020-04-03 1

Dilip Vengsarkar revealed that He was ready for Kohli, to introduce in the national side. But then captain MS Dhoni and coach Gary Kirsten hadn’t agreed for it. “He (Kohli) was technically sound and I thought he should be played. We were going to Sri Lanka and I felt that this is the ideal situation that he should be in the team. My four colleagues said ‘As you say Dilip Bhai’,” he said, referring to the other members of the selection panel.

ये बात तो पूरी दुनिया जानती है कि एमएस धोनी ने कोहली को कितना सपोर्ट किया है. बतौर कप्तान यंग खिलाड़ियों को धोनी काफी आगे लेकर आए. और ऐसा नहीं है कि सिर्फ कोहली को ही, बल्कि और भी कई खिलाड़ियों को उन्होंने मौका दिया. टीम इंडिया में कई खिलाड़ियों के करियर को धोनी ने संवारा है. ये बात खुद कोहली भी कई बार कह चुके हैं. लेकिन, क्या आपको पता है? धोनी कोहली के साथ शुरूआती समय में नहीं जाना चाहते थे. मतलब ये कि उन्हें टीम में नहीं लेना चाहते थे. ऐसा हम नहीं बल्कि पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसारकर का कहना है.

#ViratKohli #MSDhoni #TeamIndia